दण्ड (पूर्ण विराम)
पठन सेटिंग्स
भारतीय लिपियों में दण्ड एक विराम चिह्न की भांति प्रयुक्त होता है। उदाहरण के लिए, देवनागरी में '।' पूर्णविराम का चिह्न है। इसी प्रकार दो दण्ड '॥' का प्रयोग पदों और श्लोकों में होता है। इसका आकार 'डंडे' की तरह होने के कारण इसे दण्ड कहा जाता है।
- यूनिकोड
- खड़ी पाई या पूर्ण विराम (।) -- U+0964
- दोहरा दण्ड at (॥) -- U+0965