सामग्री पर जाएँ

थाइरोइड कैंसर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

थाइरोइड कैंसर एक ऐसा कैंसर हैं, जों थाइरोइड ग्रंथि के ऊतको से विकसित होता हैं।[1] यह एक ऐसी बीमारी हैं जिसमे कोशिकाए असामान्य रूप से विकसित होती हैं व शरीर के दूसरे हिस्सों में फैल जाने की क्षमता रखती हैं। गर्दन में गांठ या सूजन इसका एक लक्षण हो सकता हैं। यह कैंसर दूसरे स्थानों पर फैल जाने के कारण भी थाइरोइड कैंसर हो सकता हैं, परन्तु उसे थाइरोइड कैंसर के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता।[2][3] छोटी उम्र में विकिरण, बढ़ा हुआ थाइरोइड (ग्रंथि) और पारिवारिक इतिहास का कोई पुराना मामला इसके जोखिम को बढ़ता हैं। थाइरोइड कैंसर के चार मुख्य प्रकार हैं- पैपीलारी थाइरोइड कैंसर, फोलिक्युलर थाइरोइड कैंसर, मेड्युलारी थाइरोइड कैंसर और ऐनाप्लास्टिक थाइरोइड कैंसर।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Thyroid Cancer Treatment". National Cancer Institute (अंग्रेज़ी में). 27 एप्रिल 2017. मूल से 15 जुलाई 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 18 जुलाई 2017.
  2. "Cancer Fact sheet N°297". World Health Organization. फ़रवरी 2014. मूल से 29 दिसंबर 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2014.
  3. "Defining Cancer". National Cancer Institute. मूल से 25 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जून 2014.