तुलजाराम चतुरचंद महाविद्यालय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

तुलजाराम चतुरचंद कला, विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय (टी सी कॉलेज) पुणे जिलेके बारामती तहसील में स्थित एक महाविद्यालय है। यह पचास साल से ज़्यादा पुराना महाविद्यालय है, जो १९६२ में स्थापित हुआ। यह ४० एकड़ में फ़ैला हुआ है। महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य अदि विषयोंमे स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्नातक स्तर की शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालयमें खाद्य प्रसंस्करण एवं पत्रकारिता और जन संचार अदि विषयोंकी स्नातक स्तर की शिक्षा दी जाती हैं।[1]


सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 9 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जून 2020.