तारीख़-ए-दाऊदी
तारीख़-ए-दाउदी (फ़ारसी: تاریخِ داوودی) १६वीं शताब्दी का फ़ारसी भाषा का दस्तावेज़ है जो दक्षिण एशिया में विभिन्न पठान राजवंशों के प्रशासन को दर्ज करता है। इसे अब्दुल्ला नामक इतिहासकार ने लिखा था। इसकी शुरुआत दिल्ली के लोदी वंश के सुल्तान बहलूल ख़ान लोदी से होती है और इसका अंत बंगाल के कर्रानी वंश के सुल्तान दाऊद ख़ान कर्रानी के साथ होता है। इस पुस्तक में अफगान सूर राजवंश से संबंधित जानकारी भी मिलती है। इन अफ़गान राजवंशों के अलावा, पुस्तक में कविता के साथ-साथ जौनपुर सल्तनत का इतिहास भी शामिल है। इस पुस्तक का नाम दाऊद ख़ान कर्रानी के नाम पर रखा गया है, यह उन्हीं को समर्पित है और उनके दरबार में लिखी गई थी। इसका अंग्रेजी और उर्दू में अनुवाद १९६९ में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शेख अब्दुर रशीद और इक्तिदार हुसैन सिद्दीक़ी द्वारा किया गया था।[1]
यह भी देखें
[संपादित करें]- तारीख
बाहरी संबंध
[संपादित करें]- तारीख-ए-दाउदी को हिंदी भाषा में पढ़ें
संदर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Tarikh - I- Daudi Of Abdullah". AbeBooks. अभिगमन तिथि: 28 February 2022.