डेव्हिड बेन-गुरियन
Jump to navigation
Jump to search
डेव्हिड बेन-गुरियन (१६ अक्टूबर १८८६ - १ दिसंबर १९७३) इज़राइल राज्य के प्राथमिक संस्थापक और इज़राइल के पहले प्रधानमन्त्री थे। वे एक कट्टर यहूदी राष्ट्रवादि थे और उन्होने फ़िलिस्तीनी राज्यक्षेत्र में १४ मई १९४८ को इज़राइल को स्वतंत्र घोषीत किया और उस घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करने वाले पहले व्यक्ती बने।
तेल अविव के बेन गुरियन हवाई अड्डे का नाम इनके नाम पर है।