सामग्री पर जाएँ

डूंगरगढ़

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
—  तहसील  —
घूम चक्कर, श्री डूंगरगढ़
घूम चक्कर, श्री डूंगरगढ़
घूम चक्कर, श्री डूंगरगढ़
क्षेत्रफल
ऊँचाई (AMSL)

• २६६ मी (८७३फ़िट) मीटर
आधिकारिक जालस्थल: www.sridungargarh.com

निर्देशांक: 28°05′15″N 73°59′59″E / 28.0876383°N 73.9996362°E / 28.0876383; 73.9996362 श्री डूँगरगढ़ राजस्थान के बीकानेर जिले का एक प्रगतिशील क़स्बा हे. प्रकृति द्वारा निर्मित चारो तरफ रेतीले टिल्लो से घिरा अपने आप में एक दर्शनीय स्थल प्रतीत होता है । इसकी बसावट एक प्याले के आकार की है तथा शहर के एक किनारे से दूसरे किनारे के सीधे रास्तों के कारण आर-पार देखा जा सकता है एवं प्रत्येक रास्ता चौराहा बनाता है. बीकानेर - दिल्ली रेलवे मार्ग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग -11 पर बीकानेर से 70 किमी पहले से स्थित है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]