डीडवाना-कुचामन ज़िला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

इस जिले का मुख्यालय डीडवाना शहर में होगा साथ ही इसमें डीडवाना , लाडनूं ,नावां, मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र को शामिल किया गया है ! इस जिले में 8 तहसीलों को शामिल किया गया है जिनमे लाडनूं, डीडवाना, कुचामन ,मौलासर, मकराना, नावां, परबतसर और छोटी खाटू शामिल है ।