डेस्कटॉप प्रकाशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(डीटीपी से अनुप्रेषित)
स्क्राइबस नामक मुक्त-स्रोत डेस्कटॉप प्रकाशन सॉफ्टवेयर

डेस्कटॉप प्रकाशन (Desktop publishing) या डीटीपी, प्रकाशन की आधुनिकतम् तकनीक है जिसके आने के कारण प्रकाशन का कार्य कम खर्च में एवं अत्यन्त सुविधा के साथ होने लगा है। डेस्कटॉप प्रकाशन के मुख्य तीन अवयव हैं - व्यक्तिगत कम्यूटर (पीसी), पेज-लेआउट करने के लिये एक यथा दृश्य तथा प्राप्ति (WYSIWYG) सॉसफ्टवेयर एवं अच्छे गुणवत्ता वाला एक प्रिन्टर। इसकी सहायता से लघु-स्तर पर के साथ-साथ वृहद-स्तर पर भी प्रकाशन सम्भव है। वस्तुत: इसके पदार्पण से फोटोटाइपसेटिंग नामक प्रचलित तकनीक का अन्त हो गया।

डीटीपी के प्रोग्राम[संपादित करें]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]