ठोस अवस्था रिले
Jump to navigation
Jump to search
ठोस-अवस्था रिले (solid-state relay (SSR)) एक प्रकार की इलेक्ट्रानिक स्विच है जिसके नियंत्रण-सिरे स्विच से विलगित (isolated) होते हैं। इसके नियंत्रण सिरों के बीच थोड़ा सा वोल्टेज लगाने पर स्विच चालू या बन्द होती है। कई मामलों में यह विद्युतचुम्बकीय रिले जैसा ही काम करती है, किन्तु इसमें कोई भी चलने-फिरने वाला भाग नहीं होता। इस कारण यह विद्युतचुम्बकीय रिले की अपेक्षा बहुत तेज होती है।
इन्हें भी देखें[संपादित करें]
- रिले
- प्रकाश-विलगक (Opto-isolator)

विभिन्न आकार और धारा-क्षमता के ठोस-अस्वस्था रिले