ट्रांसपोंडर
पठन सेटिंग्स
दूरसंचार में ट्रांसपोंडर किन्हीं दो में से एक डिवाइस हो सकती है। एयर नेविगेशन या रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन में ट्रांसपोंडर एक ऐसी डिवाइस है जो पूछे जाने वाले सिग्नल की प्रतिक्रिया में पहचाना जाने वाला एक सिंग्नल भेजता है। संचार उपग्रहों में ट्रांसपोंडर अपलिंक फ्रीक्वेंसीयों सिग्नल इकट्ठा कर उन्हें पृथ्वी पर विभिन्न डाउनलिंक फ्रीक्वेंसी पर पुनः री-ट्रांस्मिट कर देता है, सामान्यतः सिग्नल/सिग्नल्स के कंटेंट को बिना परिवर्तित किये।इन्हें उपग्रहों का हृदय भी कहा जाता हैं।
ये शब्द ट्रांसमीटर- रेस्पोंडेर (transmitter-responder) से मिलके बना है।[1]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "transponder". मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 जून 2016.