टेड्रोस एडहानॉम
दिखावट
ट्रेडोस एडहानाम को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सभी सदस्य देशों की मान्यता के बाद WHO का अंतरराष्ट्रीय महानिदेशक बनाया गया है। मूलतः यूटोपिया के चिकित्सक डॉ ट्रेडोस पर कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। मसलन, सबसे बड़ा आरोप ये है कि डॉ ट्रेडोस ने चीन की कठपुतली के रूप में काम करते हुए कोरोना वायरस की भयावहता को विश्व जगत से छिपाए रखा। इस घटना की जानकारी होने के बाद अमेरिका ने WHO की न सिर्फ फंडिंग रोक दी, बल्कि 1 माह में जवाब मांगा है और ऐसा न करने पर ये हर तरह की वित्तीय सहायता हमेशा के लिए रोक देने के साथ ही WHO की सदस्यता से भी इस्तीफा देना की धमकी दी है।[1]
- ↑ "कोरोना वायरस संकट से निपटने पर मतभेद के कारण डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ की फंडिंग रोकी | The Wire - Hindi - Hindi News (हिंदी न्यूज़): Latest News in Hindi हिन्दी समाचार लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी, The Wire Hindi". m.thewirehindi.com. मूल से 19 अप्रैल 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2020-05-20.