टुण्ड्रा वृक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

टुण्ड्रा वृक
Tundra wolf
टुण्ड्रा भेड़िया (वृक)
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: जंतु
संघ: कौरडेटा (Chordata)
वर्ग: स्तनधारी (Mammalia)
गण: मांसाहारी (Carnivora)
कुल: कैनिडाए (Canidae)
उपकुल: कैनिनाए (Caninae)
वंश समूह: कैनिनी (Canini)
वंश: कैनिस (Canis)
जाति: कैनिस लूपस
C. lupus
उपजाति: कैनिस लूपस ऐल्बस
C. l. albus
त्रिपद नाम
Canis lupus albus
कर्र, 1792
यूरेशिया में टुण्ड्रा वृक का विस्तार

टुण्ड्रा वृक (Tundra wolf) या टुण्ड्रा भेड़िया, जिसे तुरुखान वृक (Turukhan wolf) भी कहा जाता है और जिसका वैज्ञानिक नाम कैनिस लूपस ऐल्बस (Canis lupus albus) है, वृक (भेड़िए) की एक जीववैज्ञानिक उपजाति है जो पश्चिम में फिनलैण्ड से लेकर पूर्व में कमचातका प्रायद्वीप तक यूरेशिया के सुदूर उत्तरी टुण्ड्रा क्षेत्र में रहती है। सबसे पहले इस वृक की विशेष पहचान येनिसेय नदी के किनारे इसकी आबादियों का अध्ययन कर के हुई थी।[1] अपने घने बालों के कारण इसकी खाल बहुत मूल्यवान मानी जाती थी।[2]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]