सामग्री पर जाएँ

टीवी 18

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
टीवी १८ ब्रोडकास्ट लिमिटेड
कंपनी प्रकारनिजि उपक्रम
उद्योगदूरदर्शन
स्थापित1996 Edit this on Wikidata
मूल कंपनीएनबीसीयूनिवर्सल
नेटवर्क १८
जालस्थलwww.network18online.com

टीवी 18 मुम्बई आधारित समूहों एनबीसी यूनिवर्सल और नेटवर्क १८ का भारत में संयुक्त उद्यम है। टीवी१८ भारतीय दर्शकों के लिए एनबीसी यूनिवर्सल के विभिन्न चैनलों का मालिक है और संचालित करता है जैसे सीएनबीसी-टीवी१८, सीएनबीसी आवाज़ और सीएनबीसी-टीवी१८ प्राइम ऍचडी।[1] नेटवर्क १८ मीडिया और मनोरंजन समूह है जो दूरदर्शन, इंटरनेट, फ़िल्म, ई-कॉमर्स, पत्रिका, मोबाइल सामग्री और समवर्गी व्यवसायों में रुचि रखता है।

टीवी१८ भारतीय तथ्यात्मक मनोरंजन की दुनिया में ए+ई नेटवर्क के साथ अपना कार्य कर रहा है और हिस्ट्री टीवी१८ को संचालित कर रहा है। क्षेत्रिय रूप से यह समूह गुजराती व्यवसाय समाचार चौनल – सीएनबसी बाजार, मराठी आम समाचार चैनल – आईबीएन लोकमत, ईटीवी अम्ब्रेला के अधिन दस क्षेत्रिय चैनल और कलर्स ब्रांड के अधिन पाँच क्षेत्रिय मनोरंजन चैनल संचालित करता है। यह समूह २४-घण्टे अंग्रेज़ी में वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखते हुये २४-घण्टे भारतीय समाचार चैनल – न्यूज़१८ इंडिया को संचालित करता है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "CNBC-TV18 launches CNBC-TV18 Prime HD" (अंग्रेज़ी में). कैम्पेनिंग इंडिया. २५ अक्टूबर २०११. मूल से 21 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि २० अप्रैल २०१७.