सामग्री पर जाएँ

टीवीएस जुपिटर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
टीवीएस जुपिटर
निर्माता टीवीएस मोटर्स
अन्य नाम TVS Jupiter
निर्माण 2013–वर्तमान
इंजन 110 घन सेंटीमीटर (6.7 घन इंच) CVT-I, फोर स्ट्रोक इंजन, सिंगल सिलेंडर
शक्ति 5.88 kW @ 7500 rpm
बलाघूर्ण 8 Nm @ 5500 rpm
व्हीलबेस 1,275 मि॰मी॰ (4.183 फीट)
विमा ल॰ 1,834 मि॰मी॰ (6.017 फीट)
चौ॰ 650 मि॰मी॰ (2.13 फीट)
ऊँ॰ 1,115 मि॰मी॰ (3.658 फीट)
भार 104 कि॰ग्राम (3,700 औंस) (शुष्क)
ईंधन क्षमता 5.3 ली (1.2 ब्रिटिश गैलन; 1.4 अमेरिकी गैलन)
रिज़र्व: 1 ली (0.22 ब्रिटिश गैलन; 0.26 अमेरिकी गैलन)
सम्बंधित टीवीएस वीगो, टीवीएस स्कूटी

टीवीएस जुपिटर भारत की टीवीएस मोटर कम्पनी द्वारा सितंबर 2013 में जारी किया गया स्कूटर है। यह स्कूटर टीवीएस कम्पनी द्वारा महिलाओं को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर को होंडा एक्टिवा के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर जारी किया गया है।

यह सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक, 110 सीसी (6.7 घन इंच) इंजन से संचालित होता है। यह 7,500 आरपीएम पर 5.88 किलोवाट (7.88 बीएचपी) पॉवर प्रदान करता है।[1] निर्माता के अनुसार यह स्कूटर 11.2 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। स्कूटर में एक 'इकोनोमीटर' है और इसकी ईंधन दक्षता 49 किलोमाटर प्रति लीटर है। साथ ही भारतीय बाज़ार में बाकी स्कूटरों जैसे इसमें गियर डालने की जरूरत नहीं होती है।[2]

सितम्बर 2022 में, टीवीएस जुपिटर ने 50 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया और भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बन गया। इस अवसर पर टीवीएस ने नया संस्करण 'जुपिटर क्लासिक' जारी किया।[3]

होंडा एक्टिवा 125 और सुज़ुकी एक्सेस 125 को टक्कर देने के लिए TVS ने 7 अक्टूबर 2021 को जुपिटर का 125 सीसी संस्करण जारी किया और इसमें बिल्कुल नए 124.8 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है।

इस स्कूटर की टंकी में 6 लीटर पेट्रोल भरवाया जा सकता है।[4] टीवीएस जुपिटर कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन है। [5]

चित्र दीर्घा

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "TVS Jupiter Classic: टीवीएस ने लॉन्च किया नया जुपिटर क्लासिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स". अमर उजाला. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.
  2. "Honda Activa से TVS Jupiter तक, 110cc वाले ये हैं 5 बेस्ट स्कूटर्स". TV9 भारतवर्ष. 6 मई 2023. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.
  3. "नई TVS Jupiter Classic लॉन्च, जुपिटर की 50 लाख यूनिट बेच टीवीएस ने रचा इतिहास, देखें कीमत". नवभारत टाइम्स. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.
  4. "टीवीएस जुपिटर के स्पेसिफिकेशन,फीचर,वजन,टायर साइज". BikeDekho. बाइक देखो. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.
  5. "TVS ने जुपिटर और अपाचे बेचने का बनाया रिकॉर्ड, राइडर-आईक्यूब भी अप्रैल में खूब बिका". दी इकोनॉमिक्स टाइम्स. अभिगमन तिथि 1 जून 2023.