जॉन लॉरेंस
Jump to navigation
Jump to search
जॉन लॉरेंस भारत के गवर्नर जनरल रहे थे। इनका कार्यकाल 1864 से 1869 तक था। इनके समय मे निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्य हुए-
1- कलकत्ता, बम्बई और मद्रास में हाइकोर्ट की स्थापना।
2- हेनरी चेम्बरलेन के अध्यक्षता में उड़ीसा में अकाल आयोग का गठन।
3- भारत व इंग्लैंड के बीच समुद्री टेलीग्राफ सेवा का प्रारम्भ (1865)।
4- कैम्पबेल अकाल आयोग का गठन।
5- 1865 में भूटान के साथ युद्ध और भूटान का पूर्ण विलय।
6- इसने अफगानिस्तान के संदर्भ में कुशल अकर्मण्यता की नीति का पालन किया।