जॉन पेम्बर्टन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जॉन पेम्बर्टन का जन्म 8 जुलाई 1831 मे अमेरिका के जॉर्जिया में हुआ । वे एक कर्नल थे । वे अमेरिकन सिविल वॉर मे ज़ख्मी हो गए थे । वे जब घर लौटे तो उन्हें morphine नाम के ड्रग्स के शिकार हो गए । तब उन्होंने इसका कोई उपाय खोजा । तब उन्होंने फ्रेंच वाइन कोका नर्व टॉनिक बना दी । इसमे कोका bi मौजूद था । 1886 मे अमरीका सरकार ने शराब पर रोक लगा दी । तब जॉन ने फ्रेंच वाइन कोका का नॉन अल्कोहल में बनाया । इसमे सोडा भी मिला हुआ था । उस समय लोगों का मानना था कि सोडा काफी फायदेमंद होता है । इससे सिरदर्द और नशे जेसी लतों से छुटकारा मिलता है । इसलिए ये लोगों को काफी अच्छा लगा और लोगों ने इसे काफी पसंद किया । जॉन ने इसे मार्केट मे बेचना शुरु किया । उन्होंने इसकी कीमत 5 सेट तय की यानी एक ग्लास की कीमत 5 सेट थी । उन्होंने कोका का प्रचार करना शुरू कर दिया । और उनके इस प्रचार मे कुल 80$ का खर्च आया । जो कि उस समय बहुत ज्यादा हुआ करते थे । उनके एक दिन में सिर्फ 9 ग्लास ही ड्रिंक की बिक्री होती थी । जिससे उनके पहले साल की l सिर्फ 50$ ही हुई । लेकिन वे हारे नहीं । साल 1888 मे Atlanta के कुछ बिजनेसमैन ने कोला कोला की रेसिपी को सिर्फ 2300$ मे खरीद लिया । इस डील के अनुसार बिजनेसमैन का इस रेसिपी पर पूरा हक था । जॉन ने अपनी compony का नाम अपने बेटे चार्ली के नाम पर कर दिया । जॉन की मृत्यु 16 अगस्त 1888 को हो गयी । asa candler जो कि एक बिजनेसमैन थे वो भी इस डील का हिस्सा थे उन्होंने चार्ली की पत्नी से कोका कोला का टाइटल खरीद लिया और वे इस कंपनी के मालिक बन गए । बाद मे चार्ली की भी मृत्यु हो गयी । तो इस तरह शुरू हुआ कोका कोला ।