राधा कृष्ण मंदिर, कानपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(जे के टेम्पल, कानपुर से अनुप्रेषित)

निर्देशांक: 26°28′23″N 80°18′25″E / 26.4730°N 80.3070°E / 26.4730; 80.3070

राधाकृष्ण मंदिर
जे के मंदिर

जे के मंदिर
सामान्य विवरण
प्रकार पूजास्थल
स्थान कमला नगर, कानपुर-208 005, भारत
निर्माण सम्पन्न 2 मई 1960

यह मंदिर जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। बेहद खूबसूरती से बना यह मंदिर जे. के. ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया था। प्राचीन और आधुनिक शैली से निर्मित यह मंदिर कानपुर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहता है। यह मंदिर मूल रूप से श्रीराधाकृष्ण को समर्पित है। इसके अलावा श्री लक्ष्मीनारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान को भी यह मंदिर समर्पित है।[1]

  1. vibrant4, travel. "राधा कृष्ण मंदिर, जे.के. मंदिर, कानपुर". vibrant4travel. मूल से 8 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 मार्च 2016.