जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जुन्नारदेव
अंग्रेज़ी: Junnardeo
जुन्नोरदेव / जामई
भारतीय रेलवे स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता जुन्नारदेव, मध्य प्रदेश
भारत
ऊँचाई 748 मीटर (2,454 फीट)
लाइनें सतपुड़ा रेलवे, भोपाल-छिंदवाड़ा-नागपुर रेलवे
संरचना प्रकार धरातल पर
प्लेटफार्म 3
पटरियां 6 से अधिक
वाहन-स्थल उपलब्ध
साइकिल सुविधायें उपलब्ध
अन्य जानकारियां
आरंभ 1936
स्टेशन कूट JNO
ज़ोन दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे
मण्डल नागपुर (SECR)
स्वामित्व भारतीय रेलवे
स्टेशन स्तर कार्यरत
यातायात
Passengersलगभग 5 हजार + प्रतिदिन
स्थान
जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन is located in मध्य प्रदेश
जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन
जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन
मध्य प्रदेश में स्थान


जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले में स्थित एक रेलवे स्टेशन है। इसका निर्माण सन् १९३६ में हुआ था। वर्तमान में रेलवे स्टेशन में ३ प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं।

इतिहास[संपादित करें]

जुन्नारदेव सतपुड़ा रेलवे का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इसे लोगों के लिए 1936 में खोला गया था। [1]


सेवाएँ[संपादित करें]

जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मुख्य गाड़ियाँ : [2]

  • पेंचवैली एक्स्प्रेस
  • पातालकोट एक्स्प्रेस

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "जुन्नारदेव रेलवे मैप". मूल से 9 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 जुलाई 2020.
  2. ट्रैन स्टैटस