जिब्राल्टर का ध्वज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जिब्राल्टर का ध्वज
जिब्राल्टर का ध्वज
जिब्राल्टर का ध्वज
नाम जिब्राल्टर का ध्वज
प्रयोग नागर एवं राज्य ध्वज Civil and state flag
अनुपात 1:2
अंगीकृत 8 नवम्बर 1982
अभिकल्पना तीन पत्तियाँ: ऊपर की दो सफ़ेद व नीचे की लाल, बीच में तीन मीनार वाला एक कैसल तथा जिसके प्रवेशद्वार से स्वर्ण रंग की चाबी लटकी हुई है।

जिब्राल्टर का ध्वज (अंग्रेज़ी: Flag of Gibraltar) ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेश जिब्राल्टर का राष्ट्रीय ध्वज है। इसे 10 जुलाई 1502 को रॉयल वारंट कैस्टाईल की महारानी इज़ाबेला प्रथम द्वारा प्रदान किया था।[1]

विवरण[संपादित करें]

जिब्राल्टर का ध्वज

जिब्राल्टर का ध्वज[संपादित करें]

ध्वज को वर्ष 1982 में नियमित किया गया था। यह दो एक के बाद एक सफेद रंग की व एक लाल रंग की क्षैतिज पट्टियों से बना हुआ है। इसके बीच में तीन मीनारदार कैसल है, जो पूर्ण रूप से झंडे के सफ़ेद भाग में स्थित है। कैसल के मुख्य प्रवेशद्वार से स्वर्ण रंग की चाबी लटकी हुई है जिसका मुख्य भाग लाला रंग की पट्टी के केंद्र में है। जिब्राल्टर का ध्वज अन्य ब्रिटिश प्रवासी शासित प्रदेशो से इस तरह है अलग है कि इसमें ब्रिटिश प्रतीक का प्रयोग नहीं है। इसका ध्वज जिब्राल्टर में स्थित किसी भी कैसल से मेल नहीं खाता है परन्तु यह माना जाता है कि यह जिब्राल्टर की गढ़ी का प्रतीक है। कैसल से लटकी हुई चाबी इसकी महत्वता को दर्शाती है।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "National Symbols". gibraltar.gov.gi. जिब्राल्टर सरकार. मूल से 13 नवंबर 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 नवम्बर 2012.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]