जिओजेब्रा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जिओजेब्रा

जिओजेब्रा (GeoGebra) ज्यामिति, बीजगणित तथा कैलकुलस सिखाने का सॉफ्टवेयर है। यह एक इंटरैक्टिव प्रोग्राम है जो विद्यार्थियों तथा शिक्षकों दोनो ही के लिए उपयुक्त है। जिओजेब्रा का अधिकांश भाग निःशुल्क उपलब्ध है। यह जावा में लिखा गया है अतः अनेकों प्लेटफार्मों पर चल जाता है। मार्कस होवेनवार्टर (Markus Hohenwarter) ने इस परियोजना को सन 2001 में साल्जबर्ग विश्वविद्यालय (University of Salzburg) में आरम्भ किया था।

बाहरी कडियाँ[संपादित करें]