ज़रीना वहाब

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
ज़रीना वहाब
जन्म 17 जुलाई 1959 (1959-07-17) (आयु 64)
विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश, हिन्दुस्तान
पेशा अभिनेत्री
कार्यकाल 1974–वर्तमान
जीवनसाथी आदित्य पंचोली (1986–वर्तमान)
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

ज़रीना वहाब हिन्दी फ़िल्मों की एक अभिनेत्री हैं।

व्यक्तिगत जीवन[संपादित करें]

ज़रीना वहाब ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है । ज़रीना वहाब का जन्म 17 जुलाई 1959 में विशाखपटनम में हुआ था। ज़रीना वहाब हिंदी के अलावा, तेलुगु, उर्दू और अंग्रेजीं भाषा का पूरा ज्ञान रखतीं हैं। उनकी दो बहनें और एक भाई है। ज़रीना वहाब ने एफटीआईआई पुणे से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।  ज़रीना वहाब ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म इश्क इश्क इश्क से की थी जो कुछ खास नहीं रही। हिंदी सिनेमा में ज़रीना वहाब को पहचान फिल्म चितचोर से मिली। चितचोर में ज़रीना वहाब के अभिनय की लोगों ने बेहद तारीफ़ की। इसके बाद वह फिल्म जज्बात में राज बब्बर के संग दिखाई दी , ज़रीना वहाब को फिल्म घरौंदा के लिए फिल्म फेयर के बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिल चुका है। ज़रीना वहाब की शादी अभिनेता आदित्य पंचोली से हुई है। इनके बेटा और एक बेटी है। बेटी का नाम सना पंचोली है। बेटे का नाम सूरज पंचोली है। 1986 में फिल्म ‘कलंक का टीका’ में अभिनेता आदित्य पंचोली के साथ स्क्रीन शेयर करते समय ज़रीना बहाब को उनसे प्यार हो गया। उस समय इस इंडस्ट्री में आदित्य पंचोली न्यू कमर थे। इसके बाद दोनों ने अपनी इस पहली मुलाकात के 20 दिनों बाद शादी कर ली ज़रीना बहाब आदित्य से 6 साल बड़ी हैं। शादी के बाद ज़रीना बहाब ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया । आदित्य पंचोली अपनी फिल्मों से कम बल्कि अपने गुस्से की वजह से ज्यादा चर्चाओं में रहते हैं।[संपादित करें]

वर्ष फ़िल्म चरित्र टिप्पणी
2006 प्रतीक्षा
2006 जाने होगा क्या
2005 किस्ना शान्ता
1995 मेरा दामाद
1989 तूफान
1987 मेरा यार मेरा दुश्मन
1986 दहलीज़
1985 हम नौजवान
1983 लाल चुनरिया कामिनी
1981 एक और एक ग्यारह
1980 सितारा
1980 आखिरी इंसाफ
1980 जज़बात
1979 नैया गीता
1979 जीना यहाँ अतिथि भूमिका
1979 सावन को आने दो चन्द्रिका
1979 सलाम मेमसाब राधा
1978 तुम्हारे लिये राजनर्तकी
1977 अगर
1977 घरौंदा
1976 चितचोर गीता पीतांबर चौधरी
1975 अनोखा सुधा मनचंदा
1974 इश्क इश्क इश्क

नामांकन और पुरस्कार[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]