जहाँ काम आवै सुई
पठन सेटिंग्स
इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। कृपया विश्वसनीय सन्दर्भ या स्रोत जोड़कर इस लेख में सुधार करें। स्रोतहीन सामग्री ज्ञानकोश के उपयुक्त नहीं है। इसे हटाया जा सकता है। (अगस्त 2022) स्रोत खोजें: "जहाँ काम आवै सुई" – समाचार · अखबार पुरालेख · किताबें · विद्वान · जेस्टोर (JSTOR) |
जहाँ काम आवै सुई से अभिप्राय यह है कि हर काम को एक ही उपकरण या औजार से करने की गलती नहीं करनी चाहिए बल्कि काम के अनुसार सम्यक उपकरण चुनकर उससे ही काम करना चाहिए। रहीम का प्रसिद्ध दोहा है-
- रहिमन देखि बड़ेन को, लघु न दीजै डारि।
- जहाँ काम आवे सुई, कहा करे तरवारि॥
इसे पाश्चात्य जगत में 'हथौड़े का नियम' या 'उपकरण का नियम' (ला ऑफ द इन्स्ट्रुमेन्ट) भी कहते हैं। अब्राहम मास्लो ने १९६६ में कहा था-
- "मैं समझता हूँ कि यदि आपके पास हथौड़े के अलावा और कोई औजार नहीं है तो आप हर वस्तु को कील समझने लगते हैं।
- (I suppose it is tempting, if the only tool you have is a hammer, to treat everything as if it were a nail.)
'हथौड़े का नियम' हर क्षेत्र में देखने को मिल जाता है- औषधि क्षेत्र मे, शिक्षा के क्षेत्र में, सॉफ्टवेयर के क्षेत्र, लोक प्रशासन के क्षेत्र में, सुरक्षा के क्षेत्र मे आदि।