जसवंतगढ़, उदयपुर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

जसवंतगढ़ राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुन्दा तहसील का एक छोटा सा गाँव है, जो जयपुर से लगभग 423 किलोमीटर और जिला मुख्यालय उदयपुर से लगभग 38 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ एक पिपलाजमाता का प्रसिद्ध मंदिर है।[1] जसवंत गढ़ में गुरु पुष्कर जैन सेवा संस्थान नाम की संस्था हे जो जरूरतमंद लोगों के आंखों की जांच और ऑपरेशन निशुल्क करवाती हे संस्थान की स्थापना 2012 में हुई थी अभी तक संस्थान द्वारा 3000 लोगो के मोटियनिन ऑपरेशनa हो चुके हे

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, जसवंतगढ़ की कुल जनसंख्या 3262 है। जिसमें पुरुषों की आबादी का 51.5% और महिलाओं का 48.5% है।

साक्षरता[संपादित करें]

2011 की जनगणना के अनुसार जसवंतगढ़ गाँव की साक्षरता दर 54.5% है जो राजस्थान के 66.11% की तुलना में बहुत कम है। पुरुष साक्षरता 80.54% है जबकि महिला साक्षरता दर 47.37% है। [2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Jaswantgarh Pin Code, Jaswantgarh , Udaipur Map , Latitude and Longitude , Rajasthan". indiamapia.com. अभिगमन तिथि 2019-10-15.
  2. "Jaswant Garh, Gogunda Village Polpulation and Location | Ourhero.In". ourhero.in. मूल से 15 जनवरी 2023 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-10-15.