सामग्री पर जाएँ

जयपुर मेट्रो रेल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
जयपुर मेट्रो

जानकारी
क्षेत्र जयपुर, राजस्थान,  भारत
यातायात प्रकार रैपिड ट्रांसिट
लाइनों की संख्या
स्टेशनों की संख्या २९
प्रतिदिन की सवारियां ६ लाख (एक ओर से)
प्रचालन
प्रचालन आरंभ प्रथम चरण (जून २०१३), द्वितीय चरण (जून २०१५)
स्वामि जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन (जे॰एम॰आर॰सी), जयपुर विकास प्राधिकरण (ज॰वि॰प्रा)
संचालक जे॰एम॰आर॰सी
तकनीकी
प्रणाली की लंबाई ३२.५ किमी
पटरी गेज मानक गेज

जयपुर मेट्रो रेल जयपुर, राजस्थान, भारत के शहर में एक तीव्र पारगमन प्रणाली है। [6] मानसरोवर से चांदपोल बाजार तक 9.63 किलोमीटर (5.98 मील) मार्ग वाले चरण 1 ए नामक पहली लाइन के ज्यादातर ऊंचे हिस्से पर निर्माण, [1] नवंबर 2010 में शुरू हुआ, [7] और 2014 में पूरा हुआ। जयपुर मेट्रो 3 जून 2015 को चांदपोल और मानसरोवर के बीच वाणिज्यिक सेवा शुरू की। [5] जयपुर मेट्रो रेल प्रणाली कोलकाता, दिल्ली, बैंगलोर, गुरुग्राम और मुंबई के बाद भारत की छठी मेट्रो रेल प्रणाली है। जयपुर मेट्रो तीन मंजिला एलिवेटेड रोड और मेट्रो ट्रैक पर चलने वाली भारत की पहली मेट्रो है। चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक फेज 1-बी का संचालन 23 सितंबर 2020 को शुरू हुआ।[1]

जयपुर में मेट्रो रेल चलाने के लिए इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर ५ अगस्त, २०१० को जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. और दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लि. के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।[2]

जयपुर मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत ९१ अरब रूपये आंकी गई है जिसमें अजमेर रोड व टोंक रोड में कोरीडोर में किये गये संशाधनों की लागत सम्मिलित है। मगर इसमें डिपो भूमि की लागत व निर्माण अवधि में रिण पर देय ब्याज सम्मिलित नहीं है। इस लागत में से प्रस्तावित प्रथम चरण की लागत क्रमश: १२.५ अरब रूपये व द्वितीय चरण की लागत ७८.५ करोड रूपये आँकी गई है।

प्रथम चरण में मेट्रो मानसरोवर से चांदपोल के बीच लगभग ९.२५ कि॰मी॰ लम्बी होगी। इस प्रियोजना को ३० जून, २०१३ तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ-साथ जयपुर की मेट्रो रेल अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्ड के अनुसार १.४३५ मीटर चौड़े ट्रेक पर दौड़ेगी।[3]

== सन्दर्भ

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]
  1. जयपुर मेट्रो के एमओयू पर हुए हस्ताक्षर[मृत कड़ियाँ] दैनिक भास्कर समाचार। अभिगमन: ६ अगस्त २०१०
  2. जयपुर मेट्रो रेल परियोजना के लिए हुए समझौते आज तक समाचार
  3. जयपुर में जुलाई २०१३ में दौड़ेगी मेट्रो पत्रिका समाचार