जतीन दास (ओरिया: ଯତୀନ ଦାସ) भारतीय चित्रकार व मूर्तिकार हैं।
जतिन दास का जन्म दिसम्बर 1941 को उड़ीसा के मयूरभंज ज़िले (भारत) में हुआ था। उन्होंने बंबई के सर जे जे स्कूल ऑफ़ आर्ट में प्रोफेसर एस.बी. पालसिकर के मार्गदर्शन से कला विद्या प्राप्त की। वह बॉलीवुड अभिनेत्री नंदिता दास के पिता हैं।