चुम्बकीय क्रोड स्मृति
Jump to navigation
Jump to search
संगणक के विकास के आरम्भिक दिनों (लगभग 1955 से 1975 तक) चुम्बकीय क्रोड स्मृति (Magnetic-core memory) संगणक की स्मृति के रूप में प्रयोग की जाती थी। इससे रैंडम ऐक्सेस मेमोरी बनती थी। यह इस सिद्धान्त पर काम करती है कि चुम्बकीय पदार्थों में विद्युत धारा का मान शून्य कर देने पर भी उसमें चुम्बकत्व बना रहता है।