चीन की साम्राज्यकालीन परीक्षाएँ , चीन के साम्राज्य-काल में आयोजित होने वाली परीक्षाएँ थीं जो वहाँ के लोक-सेवाओं के लिए अभ्यर्थियों के चुनाव के लिए आयोजित की जातीं थीं। यद्यपि इस प्रकार की परीक्षाएँ हान वंश या उससे पहले से चलीं आ रहीं थीं, किन्तु इनका आयोजन तंग वंश के राज्यकाल के मध्य में बहुत अधिक जोर पकड़ा जो १९०५ तक चलता रहा। १९०५ में इसे समाप्त कर दिया गया। इन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के परम्परागत ज्ञान एवं भाषा सम्बन्धी ज्ञान की परीक्षा ली जाती थी (उनके तकनीकी ज्ञान की नहीं।)। इससे साम्राज्य के एकीकरण को बल मिला।