सामग्री पर जाएँ

चित्रदुर्ग (किला)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चित्रदुर्ग
Part of चित्रदुर्ग
कर्नाटक, भारत
Ramparts of the fort, Chitradurga, 1868
Plan of the Chitradurg Fort (1800 AD), also called Kallina Kote / Ukinna Kote / Elu Suttina Kote
सूचना
प्रकारFort
नियंत्रकGovernment of Karnataka
जनप्रवेशYes
Conditionfine
अवस्थिति
चित्रदुर्ग is located in कर्नाटक
चित्रदुर्ग
चित्रदुर्ग
Coordinates14°12′55″N 76°23′43″E / 14.2152°N 76.3953°E / 14.2152; 76.3953
इतिहास
निर्मित18th century
निर्माताNayakas of Chitradurga
सामग्रीGranite stones
युद्धNayakas against Hyder Ali in 1760s, 1770s and 1799

चित्रदुर्ग, कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में स्थित एक दुर्ग है।

चित्रदुर्ग के किले का इतिहास सम्भवतः १५वीं शताब्दी के अंत से १८वीं शताब्दी के प्रारम्भ के बीच का है। इस किले को किसने बनवाया, इसके कोई प्रामाणिक ऐतिहासिक श्रोत नहीं हैं। इतिहासकार इस पर एकमत हैं कि उस कालखण्ड में जो भी उस क्षेत्र का अधिपति रहा उसने इस किले को बनवाने में योगदान दिया, जिसमे सबसे पहले राष्ट्रकूट, चालुक्य और होयसाल प्रमुख थे।इसके बाद भंगी या वाल्मीकि नायक वंश का शासन रहा इनकी राजधानी चित्रदुर्ग थी विजयनगर साम्राज्य के ७७(77) क्षेत्रों पर नायक वंश का शासन रहा है

इस दुर्ग के भीतर १८ मन्दिर हैं और कुछ मस्जिदें हैं जो की हैदर अली के अतिक्रमण के बाद सम्भवतया कुछ मंदिरो को तोड़ कर बनायीं गयी होंगी। इस दुर्ग में बरसाती पानी के संरक्षण की समुचित व्यवस्था थी ताकि इस किले में पानी की कमी न हो। इस किले के लिए वहाँ के तत्कालीन शासकों का हैदर अली से और उसके बाद अन्य राजाओं से कई बार युद्ध हुआ था, पहला १७६० में फिर १७७० में।