सामग्री पर जाएँ

चालन अनुज्ञप्‍ति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

ड्राइवर लाइसेंस या ड्राविंग लाइसेंस (driving licence) अतवा चालन अनुज्ञप्ति विधिक प्राधिकरण या आधिकारिक दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति विशेष को कोई एक अथवा अधिक तरह के मोटर से चलने वाले वाहन चलाने की अनुमति/अनुज्ञप्ति प्रदान करता है—वाहनों के उदाहरणों में मोटरसाइकिल, कार, ट्रक अथवा बस शामिल हैं—जब उन्हें सार्वजनिक मार्गों पर चलाया जाता है। ये अनुज्ञप्ति सामान्यतः प्लास्टिक के बने होते हैं और इनका आकार क्रेडिट कार्ड के तुल्य होता है।

आधुनिक कार के आविष्कारक कार्ल बेन्ज़ को ग्रांड डुकल प्राधिकरण से सार्वजनिक मार्ग पर सन् 1888 में अपना मोटरवाहन चलाने की अनुमति मिली थी। यह अनुमति उन्हें तब लेनी पड़ी थी जब वहाँ के निवासियों ने इसकी आवाज़ और गंध की शिकायत की थी।[1] 20वीं सदी के आरम्भ तक यूरोपीय प्राधिकरण मोटरवाहनों के लिए सामान्यतः इसी तरह की अनुज्ञप्तियाँ देते थे।[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. लुटेरोथ, जोहन्ना. "Der Lappen, der die Welt bedeutet". einestages (जर्मन में). स्पीगल ऑनलाइन. मूल से 1 अगस्त 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 अगस्त 2008.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]