ग्वालियर के तोमर
दिखावट
ग्वालियर के तोमरों (तंवर) राजपूतों और गुर्जरो ने ग्वालियर तथा इसके निकटवर्ती क्षेत्रों पर १४वीं से १६वीं शताब्दी तक शासन किया। ग्वालियर में उन्होने बहुत से सांस्कृतिक कार्य किए। ग्वालियर के तोमर कोहेनुर हीरे के मालिक थे। मान सिंह तोमर के पुत्र विक्रमजीत तोमर पानीपत की पहली लड़ाई में विदेशी आक्रमणकारी बाबर के खिलाफ लड़ते हुए पानीपत के मैदान में शहीद हो गए थे l बाद में उनकी विधवा रानी से हमाऊँ ने कोहिनूर हीरा जबरदस्ती प्राप्त किया l
[[श्रेणी:भार तोमर राजाओं का प्रभुत्व ग्वालियर के किले पर भी रहा उनमें सबसे प्रमुख मान सिंह तोमर है जिसने ग्वालियर के किले का निर्माण करवाया