सामग्री पर जाएँ

गोविन्द सिंह डोटासरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गोविन्द सिंह डोटासरा
गोविन्द सिंह डोटासरा

शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान सरकार
पद बहाल
24 दिसम्बर 2018 – 20 नवम्बर 2021

कार्यकाल
2008, 2013 , 2018 ;2023
पूर्वा धिकारी परसराम मोरदिया
चुनाव-क्षेत्र लक्ष्मणगढ़

प्रधान, पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़
कार्यकाल
2005 - 2008

जन्म 1 अक्टूबर 1964 (1964-10-01) (आयु 59)
लक्ष्मणगढ़, सीकर, राजस्थान
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
निवास सीकर, राजस्थान
पेशा राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता
धर्म हिन्दू जाट

गोविन्द सिंह डोटासरा वर्तमान में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं तथा राजस्थान विधानसभा में लक्ष्मणगढ़, सीकर से विधायक हैं। वे राजस्थान सरकार में पूर्व में शिक्षा मंत्री के पद पर रह चुके हैं । इन्हें 2016 में राजस्थान विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवार्ड मिल चुका है [1][2] (3)विकास पुरुष के नाम से विख्यात (4)आज कल गोविन्द सिंह के फटकारे बहुत चर्चा मे है और ठेठ मारवाड़ी के वक्ता

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "Govind Singh Dotasra Whip INC". timesofindia.indiatimes.com. मूल से 18 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 मार्च 2018.
  2. "Opposition Walkout from assembly: Govind Singh Dotasra, Whip INC". zeenews.india.com.