सामग्री पर जाएँ

गोपीनाथ मंदिर, वृंदावन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गोपी नाथ जी मन्दिर वृंदावन में स्थित एक वैष्णव संप्रदाय का मंदिर है। इसकी निर्माण तिथि अज्ञात है। इसका मूल निर्माण कछवाहा ठाकुरों की शेखावत शाखा के संस्थापक के पौत्र रायसिल ने करवाया था। बाद में १८२१ में नन्दकुमार घोष नामक एक बंगाली कायस्थ ने नया मन्दिर बनवाया। इस मंदिर की निर्माण शैली मदनमोहन मन्दिर से शिल्प में मिलती जुलती है।[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "गोपी नाथ जी मन्दिर वृन्दावन - भारतकोश". मूल से 24 मार्च 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जुलाई 2010.

साँचा:वृन्दावन