गुलाम नबी फाई
दिखावट
गुलाम नबी फाई कश्मीरी मूल का एक अमरीकी नागरिक हे, जिसे हाल ही में अमेरिकी एजेंसी एफ बी आई ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई के संबंधो के चलते गिरफ्तार किया हे, जिसके अनुसार गुलाम नबी फाई अमरीकी सरकार को कश्मीर मुद्दे पर अपनी नीतियों को प्रभावित करने के लिए गुटबाजी करता था |इस व्यक्ति को आई एस आई से भारी मात्रा में रकम मिलती थी |इस व्यक्ति को Foreign Agents Registration Act कि तहत गिफ्तार किया गया था |[1]
भारतीय सम्बन्ध
[संपादित करें]गुलाम नबी फाई के कुछ भारतीय बुद्धि जीवी वर्ग से भी सम्बन्ध उजागर हुए है जिन्होंने नबी द्वारा आयाजित सम्मेलनों में आतिथ्य स्वीकारा, इनमे मुख्यत: निन्म हे|
- गौतम नवलखा
- कुलदीप नैयर(पत्रकार)[2]
- दिलीप पाडगावकर - कश्मीर विषय पर भारत सरकार के वार्ताकार[3]
पाडगावकर के अनुसार उन्होंने भारतीय पक्ष को उस सम्मलेन में रखने के लिए भाग लिया, चाहे सम्मलेन पाकिस्तान परस्त क्यों न हो
Refrences
[संपादित करें]- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 30 अगस्त 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 सितंबर 2011.
- ↑ http://www.indianexpress.com/news/padgaonkar-j&k-interlocutor-is-among-fais/820304/
- ↑ http://www.dnaindia.com/india/report_dileep-padgaonkar-should-resign-over-ghulam-nabi-fai-links-panun-kashmir_1568690