सामग्री पर जाएँ

गीतिका छन्द

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गीतिका छन्द ।गीतिका छंद के प्रत्येक चरण में 26 मात्राएं होती है ।तथा 14 एवं 12 मात्राओं पर यति होता है । अंत मैं लघु-गुरु (।5) होते हैं ।

उदाहरण
हे प्रभो आनन्ददाता ज्ञान हमको दीजिये।
शीघ्र सारे दुर्गुणों को दूर हमसे कीजिये।
लीजिए हमको शरण में, हम सदाचारी बने।
ब्रह्मचारी, धर्मरक्षक वीर व्रतधारी बनें।