गिलगित-बल्तिस्तान के राज्यपाल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पाकिस्तान
की राजनीति और सरकार

पर एक श्रेणी का भाग
संविधान

गिलगित-बल्तिस्तान के राज्यपाल पाकिस्तान के प्रांत, गिलगित-बल्तिस्तान की प्रांतीय सरकार का प्रमुख होते हैं। इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति पाकिस्तान, प्रधानमंत्री की परामर्श पर करते हैं और, पाकिस्तान के अन्य प्रांतीय राज्यपाल पदों के समान ही, आमतौर पर यह भी एक औपचारिक पद है, यानी राज्यपाल पास बहुत अधिक अधिकार नहीं होते हैं। बहरहाल, पाकिस्तान के इतिहास में कई बार ऐसे अवसर आए हैं जब प्रांतीय गवर्नरों को अतिरिक्त व पूर्ण कार्याधिकार मिला है, खासकर इस मामले में जब प्रांतीय विधायिका भंग कर दी गई हो, या जम सैन्य शासन लागू किया गया हो तो।

गिलगित-बल्तिस्तान में राज्यपाल की नियुक्ति, 16 सितंबर 2009 में प्रदेश की प्रांत-पद प्राप्ति के बाद से की जाती है।

पदाधिकारियों की सूची[संपादित करें]

नाम पदप्रवेश पदत्याग संबंधन
क़मर ज़मान कायरा (कार्यवाहक) 16 सितंबर, 2009 22 मार्च 2010 पाकिस्तान पीपल्स पार्टी
डॉक्टर शमा खालिद 23 मार्च 2010 15 सितम्बर 2010 पाकिस्तान पीपल्स पार्टी
वज़ीर बैग (कार्यवाहक) 17 सितम्बर 2010 26 जनवरी 2011 पाकिस्तान पीपल्स पार्टी
पीर करम अली शाह 27 जनवरी 2011 15 फरवरी 2015 पाकिस्तान पीपल्स पार्टी
चौधरी मोहम्मद बरजीस ताहिर 16 फरवरी 2015 24 नवंबर 2015 पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़)
मीर ग़ज़नफ़र अली ख़ान 24 नवंबर 2015 अब तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़)

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]