गद्दी नगली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

गद्दी नगली (अंग्रेजी:Gaddi Nagli), उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले की स्वार तहसील का एक गाँव है। गद्दी नगली ग्राम पंचायत में छिद्दावाला, मझरा तुर्राब खां (मेवाती वाला), हुसैनगंज गाँव शामिल हैं। गद्दी नगली एक परिचय पुस्तक गद्दी नगली निवासी मोहन सैनी 'गुड्डू ' और अंकित कुमार 'श्रीरंग' के द्वारा लिखी जा रही है, जिसका उद्देश्य गद्दी नगली गाँव की प्राचीन और नवीनतम जानकारी को एकत्रित कर युवा पीढ़ी को अवगत कराना है । गद्दी नगली के ग्राम प्रधान कैलाश सिंह सागर जुलाई 2017 से मई 2021 तक थे और क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह सैनी (बब्बू सैनी) थे । गद्दीनगली के वर्तमान ग्राम प्रधान आसिफा खान पत्नी शाहनवाज बाबू हैं , जो 2 मई 2021 से पदासीन हैं और क्षेत्र पंचायत सदस्य रूपादेवी पत्नी करन सिहँ श्रीवास्तव हैं ।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

ग्राम की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार 2546 है। जिसमें 1277 पुरुष और 1269 महिलाएं हैं। गद्दी नगली गाँव में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या अधिक है। गद्दी नगली गाँव की साक्षरता दर 44.25% है। गद्दी नगली गाँव का औसत लिंग अनुपात 994 है।

गद्दी नगली गाँव स्वार तहसील से 12 किलोमीटर, रामपुर जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर और उत्तराखण्ड के बाजपुर से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। गद्दी नगली गाँव का निकटतम रेलवे स्टेशन बाजपुर रेलवे स्टेशन है।


सन्दर्भ[संपादित करें]