गढ़िमाई मेला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गढ़िमाई मंदिर को प्रसन्न करने हेतु बलि देने के लिये लाये गये पशु

गढिमाई मेला दक्षिणी नेपाल के गढ़िमाई मंदिर पर प्रति ५ वर्ष बाद मनाया जाने वाला एक उत्सव है। गढिमाई मन्दिर, नेपाल के बड़ा जिला के बरियारपुर में स्थित है। इस उत्सव में लाखों पशुओं की बलि दी जाती थी किन्तु पशु-अधिकार कार्यकर्ताओं के आन्दोलन के फलस्वरूप जुलाई २०१५ में इस बलि पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया।

गढिमाई उत्सव, नेपाल के मुख्यतः मधेशी और बिहारी लोगों द्वारा मनाया जाता है।