गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन
रेलवे स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता स्टेट हाइवे ४०, गडरा, बाड़मेर
भारत
ऊँचाई 149 मीटर (489 फीट)
अन्य ऑटो स्टैंड
संरचना प्रकार स्टैंडर्ड (ऑन ग्राउंड स्टेशन)
प्लेटफार्म 2
पटरियां 4 (सिंगल डीजल भारतीय गेज
वाहन-स्थल हाँ
साइकिल सुविधायें हाँ
अन्य जानकारियां
विद्युतीकृत हाँ
स्टेशन कूट GDD
ज़ोन उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल
मण्डल जोधपुर रेलवे मंडल
स्वामित्व भारतीय रेल
संचालक उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल
स्टेशन स्तर फंक्शनिंग
स्थान
गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन is located in भारत
गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन
Location within India#India Rajasthan
गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन is located in राजस्थान
गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन
गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन (राजस्थान)

गडरा रोड़ रेलवे स्टेशन बाड़मेर जिले, राजस्थान, भारत में एक रेलवे स्टेशन है। यह गडरा कस्बे के अंतर्गत आता है जो अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पाकिस्तान है। स्टेशन में दो प्लेटफार्म हैं।[1]

गडरा रोड़ का स्टेशन और टाउनशिप पाकिस्तान की सीमा के करीब है, इस कारण १९६५ की लड़ाई के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा गोलाबारी की गई थी।

ट्रेनें[संपादित करें]

गडरा से चलने वाली कुछ ट्रेनें हैं:

  • बाड़मेर मुनाबाओ पैसेंजर
  • मुनबाओ बाड़मेर पैसेंजर

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "GDD/Gadra Road". India Rail Info. मूल से 3 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 December 2018.