इस लेख में विकिपीडिया के गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने हेतु अन्य लेखों की कड़ियों की आवश्यकता है। आप इस लेख में प्रासंगिक एवं उपयुक्त कड़ियाँ जोड़कर इसे बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।(अगस्त 2023)
खैरथल (अंग्रेज़ी: Khairthal) भारत के राजस्थान राज्य के खैरथल तिजारा जिला में स्थित एक नगर है। इस जिले को राठ (अहिरवाल) व मेवात की संगम स्थली के नाम से भी जाना जाता है। यह जिला अलवरलोक सभा में आता है तथा इस जिले में 3 विधानसभा सीट हैं। खैरथल में राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी सरसों मंडी व जवाहर नवोदय विधालय स्थित है तथा तिजारा नगर में विश्व प्रसिद्ध देहरा जैन मंदिर है। साथ ही इस जिले में हरियाणा सीमा से लगता हुआ राजस्थान का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण इंडस्ट्रियल नगर भिवाड़ी स्थित है जिसकी प्रमुख इंडस्ट्री नोट में इस्तेमाल होने वाली स्याही तथा होंडामोटरसाइकिल है।