सामग्री पर जाएँ

बांगर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(खादर से अनुप्रेषित)

बागड़ पुराने जलोढ़ से निर्मित है। बागड़ की मृदा में रेत व कंकड़ पाए जाते है। बागड़ मैदान का सबसे ऊंचा जमीन है। इनका निर्माण मध्य एवं ऊपरी प्लास्टोसीन काल में हुआ था। ताज़ा नदी निक्षेपण से खादर का निर्माण होता है। बांगर में गेहूं,कपास व अन्य कई फसलें पैदा होती हैं। यह सबसे अधिक उत्पादक भूमि होती है।