सामग्री पर जाएँ

क्रिमिनल जस्टिस (भारतीय टीवी शृंखला)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
क्रिमिनल जस्टिस
शैलीअपराध
थ्रिलर
लेखकश्रीधर राघवन
निर्देशक
अभिनीत
संगीतकारसमीर फातेरपेकर
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिंदी
सीजन की सं.3
एपिसोड की सं.10
उत्पादन
कार्यकारी निर्माता
  • सिद्धार्थ खेतान
  • राजेश चड्ढा
निर्माता
समीर नायर
अर्नव चक्रवर्ती
दीपक सहगल
माइलीता आगा
उत्पादन स्थानभारत
छायांकनहरेंद्र सिंह
प्रसारण अवधि41-60 मिनट
उत्पादन कंपनियाँबीबीसी स्टूडियोज़ इंडिया
अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट
मूल प्रसारण
नेटवर्कहॉटस्टार
प्रसारण5 अप्रैल 2019 (2019-04-05)
संबंधित

क्रिमिनल जस्टिस (अनुवाद: आपराधिक न्याय) हिंदी भाषा की अपराध पर आधारित कानूनी थ्रिलर टेलीविज़न शृंखला है। क्रिमिनल जस्टिस 2008 की इसी नाम की ब्रिटिश टेलीविज़न धारावाहिक पर आधारित है।[1] शृंखला के लेखक श्रीधर राघवन तथा निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और विशाल फुरिया हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका, मीता वशिष्ठ और मधुरिमा रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं।

क्रिमिनल जस्टिस को 5 अप्रैल 2019 को हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था। इसे समीक्षकों की सकारात्मक समीक्षाएँ मिली, जिसमें पंकज त्रिपाठी, विक्रांत और जैकी श्रॉफ के प्रदर्शन की प्रशंसा की गई। फरवरी 2020 में निर्माताओं ने इसके दूसरे सीज़न की घोषणा की, जिसका शीर्षक था क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स। इसे 24 दिसंबर 2020 को हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था।[2] इसके तीसरे सीज़न, क्रिमिनल जस्टिस : अधूरा सच का प्रीमियर 26 अगस्त 2022 को हुआ था।[3]

इस शृंखला की कहानी आदित्य शर्मा (विक्रांत मैसी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी सनाया रथ (मधुरिमा रॉय) की हत्या के झूठे आरोप के बाद बदल जाती है।

कहानी की शुरुआत आदित्य शर्मा से होती है, जो एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाला कैब ड्राइवर है। एक रात वह अपने दोस्तों से पब में मिलने की योजना बनाता है, लेकिन एक बदतमीज़ महिला उसकी कैब में बैठती है और बार-बार अपना ठिकाना बदलती रहती है, जिसकी वजह से उसकी सारी योजनाएँ धरी की धरी रह जाती हैं। महिला से बात करते समय उसे पता चलता है कि वे दोनों एक ही कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। महिला की हरकतों से पता चल जाता है कि वह एक ड्रग एडिक्ट है। आदित्य को बाद में पता चलता है कि महिला का नाम सनाया रथ है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. नयन, भूषण. "Fox's Indian Streamer Hotstar Set to Remake 'The Office,' 'Criminal Justice'". द हॉलीवुड रिपोर्टर. अभिगमन तिथि 15 जुलाई 2024.
  2. अखिल, अरोड़ा. "Criminal Justice Season 2: Hotstar Series Renewed, Pankaj Tripathi Part of Returning Cast". Gadgets360. अभिगमन तिथि 15 जुलाई 2024.
  3. अर्चिका, खुराना. "Criminal Justice: Adhura Sach Season 3". द टाइम्स ऑफ इंडिया. अभिगमन तिथि 15 जुलाई 2024.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]