कोलाइडर (त्वरक)
Jump to navigation
Jump to search
![]() | यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
कोलाइडर (Collider) एक प्रकार के कण त्वरक हैं जिसमें विपरीत दिशाओं से आ रहीं अत्यधिक उर्जा वाली आवेशित कणों की किरणपुंजों (बीम) का संघट्ट (टक्कर / collision) कराया जाता है। ये त्वरक रैखिक हो सकते हैं या चक्रीय त्वरक (साइक्लिक एसलरेटर) हो सकते हैं। जिनेवा स्थित सर्न का लार्ज हैड्रान कोलाइडर (या LHC) इसी प्रकार का कण त्वरक है।