सामग्री पर जाएँ

कोमुरम भीम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कोमुरम भीम

हैदराबाद के टंक बुन्द मार्ग पर स्थित कुमारम की प्रतिमा
जन्म 1901
संकेपल्ली, हैदराबाद राज्य, ब्रिटिश भारत (वर्तमान तेलंगाना, भारत)
मौत 1940
जोड़ाघाट, हैदराबाद राज्य, ब्रिटिश भारत
कार्यकाल 1928–1940
प्रसिद्धि का कारण हैदराबाद राज्य और ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह

कोमाराम भीम (22 अक्टूबर 1901 – 8 अक्टूबर 1940) भारत के एक गोंडजनजातीय नेता थे जिन्होने हैदराबाद की मुक्ति के लिये के आसफ़ जाही राजवंश के विरुद्ध संघर्ष किया। उनका संघर्ष छापामार शैली का था। उन्होने निजाम के न्यायालयी आदेशों, कानूनों और उसकी प्रभुसत्ता को सीधे चुनौती दी और वन में रहकर संघर्ष किया।

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]