कॉम्पटन तरंगदैर्घ्य
पठन सेटिंग्स
कॉम्पटन तरंगदैर्घ्य (Compton wavelength) किसी कण की क्वाण्टम यांत्रिक गुण है। इसका विवेचन आर्थर कॉम्पटन ने किया था। किसी कण का कॉम्पटन तरंगदैर्घ्य उस फोटॉन के तरंगदैर्घ्य के बराबर होता है जिसकी ऊर्जा उस कण के द्रव्यमान के तुल्य है।
किसी कण की मानक कॉम्प्टन तरंगदैर्घ्य λ, निम्नलिखित समीकरण द्वारा निकाली जाती है-
जहाँ h प्लांक नियतांक है, m उस कण का द्रव्यमान है, और c प्रकाश का वेग है।