सामग्री पर जाएँ

के॰ जी॰ बालकृष्णन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
न्यायमूर्ति

कोनकुप्पकतिल गोपिनाथन बालकृष्णन

के॰ जी॰ बालकृष्णन

न्यायमूर्ति के.जी.बालकृष्णन


कार्यकाल
14 जनवरी 2007 – 7 जून 2010
द्वारा नियुक्त अब्दुल कलाम
पूर्व अधिकारी वाई.के. सभरवाल

कार्यकाल
7 जून 2010 – 11 मई 2015

जन्म 12 मई 1945 (1945-05-12) (आयु 79)
थलायोलपारम्बू, त्रावणकोर,
ब्रिटिश भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
व्यवसाय न्यायाधीश

कोनकुप्पकतिल गोपिनाथन बालकृष्णन (मलयालम: കൊനകുപ്പക്കാട്ടില്‍ ഗോപിനാഥന്‍ ബാലകൃഷ്ണന്‍) (जन्म: 12 मई 1945) जिन्हें के.जी.बालकृष्णन के नाम से ज्यादा जाना जाता है, भारत के 37 वें मुख्य न्यायाधीश थे। ये पहले मलयाली मुख्य न्यायाधीश बने थे।

प्रारंभिक जीवन

[संपादित करें]

न्यायमूर्ति का जन्म त्रावणकोर के कस्बे थलायोलपारम्बू मे पुलाया दरिद्र परिवार में हुआ था जो वर्तमान में केरल राज्य का कोट्टयम जिला है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
पूर्वाधिकारी
योगेश कुमार सभरवाल
भारत के मुख्य न्यायाधीश
14 जनवरी 2007 – 12 मई 2010
उत्तराधिकारी
एस एच कापड़िया