काशीनाथ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
काशीनाथ
जन्म 8 मई 1951
कुंडापुरा, मैसूर राज्य, (अब कर्नाटक), भारत
मौत 18 जनवरी 2018(2018-01-18) (उम्र 66)
बेंगलुरु, भारत
मौत की वजह हृदय गति रुकने से
राष्ट्रीयता भारतीय
पेशा अभिनेता, फिल्म निर्माता
कार्यकाल 1976–2017
जीवनसाथी चंद्रप्रभा
बच्चे 2
उल्लेखनीय कार्य {{{notable_works}}}

काशीनाथ हथवार (8 मई 1951 – 18 जनवरी 2018)[1] कन्नड़ फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता थे। उनका फिल्मी सफर वर्ष 1976 में आई फिल्म ‘अपरूपाडा अतिथिगलु’ के निर्देशक के तौर पर शुरू हुआ था। बाद में उन्होंने ‘बे-शक’ नामक एक हिंदी फिल्म भी बनायी थी, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, योगीता बाली और अमरीश पुरी ने अभिनय किया था।[2]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "ಕಾಶಿನಾಥ್ ಅವರ ಡ್ರೈವಿಂಗ್ ಲೈಸೆನ್ಸ್ ಹೇಳಿದ ಸತ್ಯ" [काशीनाथ का ड्राइविंग लाइसेंस सच है] (कन्नड़ में). 19 जनवरी 2018. मूल से 19 जनवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 22 जनवरी 2018.
  2. Uppi's hardly uppity Archived 2016-04-20 at the वेबैक मशीन दि हिन्दू (11 नवंबर 2005)