कालसूम नवाज़ शरीफ़
पठन सेटिंग्स
बेगम कुलसूम नवाज़ शरीफ़ (उर्दू: بیگم كلثوم نواز شريف) (29 मार्च 1950 – 11 सितम्बर 2018) पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ और तीन कार्यकालों 1990 से 1993, 1997 से 1999 और उसके पश्चात् 2013 से 2017 के लिए पाकिस्तान की प्रथम महिला थीं। वो 1999 से 2002 तक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ की अध्यक्ष रहीं।