सामग्री पर जाएँ

कार्मार्थनशायर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
कार्मार्थनशायर
Carmarthenshire

Sir Gaerfyrddin
ऐकिक प्राधिकार
Location of कार्मार्थनशायर Carmarthenshire की स्थिति
देशवेल्स
समय मण्डलUTC (यूटीसी+0)
 • ग्रीष्मकालीन (दि॰ब॰स॰)BST (यूटीसी+1)

कार्मार्थनशायर, दक्षिण-पश्चिम वेल्स में स्थित एक ऐकिक प्राधिकार(प्रशासनिक क्षेत्र, तहसील के समान) है, औए यह वेल्स के तेरह ऐतिहासिक कॉउंटियों में से सबसे बड़ी काउंटी है। लानेलि, कारमार्थेन और एमन्फोर्ड इसके सबसे बड़े कसबे हैं। हालाँकि कारमार्थेन इसका काउंटी टाउन और प्रशासनिक केंद्र है, परंतु लानेमि सबसे आबाद नगर है। यह क्षेत्र प्रागैतिहासिक काल से ही रिहाइश्परस्त रहा है। साथ ही इस क्षेत्र ने रोमन और नार्मन आक्रमण का युग भी देखा है।

इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मूलतः कृषि और संबंधित प्राथमिक उद्योगों पर आधारित है, सिवाय दक्षिणपूर्व जिससे के, जहाँ, किसी समय इस्पात और कोयला संबंधित उद्योग भी थे। इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था कृषि, मत्यिकी और वानिकी पर ही आश्रित है, और यह आर्थिक रूप से ब्रिटेन के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक है। साथ ही पर्यटन के मामले में भी यह वेल्स के अन्य ऐतिहासिक क्षेत्रों के मुकाबले कम लोकप्रिय है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]