सामग्री पर जाएँ

क़ादिसियाह प्रान्त

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(क़ादिसियाह​ प्रान्त से अनुप्रेषित)
क़ादिसियाह​
ur / Qadisiyyah
मानचित्र जिसमें क़ादिसियाह​ ur / Qadisiyyah हाइलाइटेड है
सूचना
राजधानी : दिवानियाह​
क्षेत्रफल : ८,१५३ किमी²
जनसंख्या(2015):
 • घनत्व :
1,800,000
 १२१.४९/किमी²
उपविभागों के नाम: ज़िले
उपविभागों की संख्या:
मुख्य भाषा(एँ): अरबी


क़ादिसियाह​ प्रान्त (अरबी: ur), जिसका औपचारिक नाम अरबी भाषा में मुहाफ़ज़ात​ अल-क़ादिसियाह​ (ur) है, इराक़ का एक प्रान्त है।

नाम का उच्चारण

[संपादित करें]

ध्यान दें कि 'क़ादिसियाह​' में बिंदु-वाले 'क़' का उच्चारण बिना-बिंदु वाले 'क' से मिलता-जुलता लेकिन थोड़ा सा भिन्न है। 'क़' का उच्चारण 'क़ीमत' और 'क़रीब' जैसे शब्दों में मिलता है।

अरब प्रायद्वीप में इस्लाम उभरने के बाद अरब मुस्लिम अरब फ़ौजों ने ईरान के सासानी साम्राज्य पर आक्रमण किया। अल-क़ादिसियाह​ का ऐतिहासिक शहर उस साम्राज्य के अधीन था लेकिन इसपर ६३६ ईसवी में रशीदुन खिलाफत (Rashidun Caliphate) की अरब फ़ौजों ने हमला बोला। सासानियों ने उस से भी बड़ी सेना उन्हें खदेड़ने के लिए भेजी, लेकिन जीत अरबों की हुई। यह ईरान पर अरब जीत और उसके इस्लामीकरण की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जाती है।

प्रान्त की स्थापना

[संपादित करें]

१९७६ से पहले यह दिवानियाह​ प्रान्त का हिस्सा हुआ करता था। उस प्रान्त को बांटकर नजफ़ प्रान्त, क़ादिसियाह​ प्रान्त और मुसन्ना प्रान्त बनाए गए।

इस प्रान्त के लगभग सभी लोग शिया इस्लाम के अनुयायी अरब जाति के लोग हैं।[1]

प्रान्त के ज़िले इस प्रकार हैं:

  • अफ़क़​ (Afaq, अरबी: ur)
  • अल-शामिया (Al-Shamiya, अरबी: ur)
  • दिवानियाह​ (Diwaniya, अरबी: ur)
  • हमज़ाह​ (Hamza, अरबी: ur)

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]

सन्दर्भ

[संपादित करें]

  1. Withdrawal from Iraq: Assessing the Readiness of Iraqi Security Forces Archived 2014-04-09 at the वेबैक मशीन, Anthony H. Cordesman, Adam Mausner, pp. 69, CSIS, 2009, ISBN 978-0-89206-553-0, ... Qadissiya ... %Sunni 0 %Shia 100 %Other 0 ...