कवाध द्वितीय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

कवाध द्वितीय फारस के ससानी वंश का राजा तथा खुसरू परवेज का पुत्र था। वह ६२८ ई. की फरवरी में, पिता के गद्दी से उतारे जाने के बाद, सिंहासनारूढ़ हुआ। गद्दी पर बैठते ही उसने रोम के सम्राट् हिराक्लियस से संधि कर ली। वह ६२९ ई. में मरा।